रासेयो स्वर्ण जयंती पर ‘मुस्कान’ पहुंचे महिला महाविद्यालय के स्वयंसेवक
भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वर्ण जयंती मनाई गई। इस अवसर पर रासेयो स्वयंसेवकों ने ‘मुस्कान’ के बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया। स्वयंसेवकों ने उनके साथ गेम्स खेले और उनका मनोरंजन भी किया। इस स्कूल में मानसिक दिव्यांग बच्चों को जीवन जीने की कला सिखाई जाती है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने इन बच्चों के बीच विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए।
इस अवसर पर विद्यालय के संचालक सुधीर जोशी, प्रभारी प्राचार्य अशोक साहू एवं समस्त स्टाफ तथा रासेयो की कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजश्री शर्मा उपस्थित थीं।