श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत योग प्रतियोगिता
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में 7 सितम्बर को फिट इंडिया मूवमेंट के तहत योग जागरूकता एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस जन-आंदोलन का आह्वान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 104 विद्यार्थियों ने भाग लिया। महाविद्यालय की प्राचार्य सह निदेशक डॉ रक्षा सिंह ने इस अवसर पर कहा कि योग से हम निरोग एवं ऊर्जावान बनकर अपने देश की प्रगति में योगदान कर सकते हैं।महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम से योग जागृति होती है तथा योग को बढ़ावा देकर हम अपने आप को फिट रख सकते है तथा इस तरह के आयोजन समय समय पर किया जाना चाहिए।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रथमेश, द्वितीय स्थान वेदिका एवं तृतीय स्थान प्रशांत को मिला। इस अवसर पर सहा. प्राध्यापिका श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, अल्का देवी, श्रीमती ऊषा साव, श्रीमती नीता शर्मा एवं योग प्रभारी डॉ. श्रद्धा मिश्रा, श्रीमती पूणिर्मा तिवारी, डॉ. नीधि तिवारी, श्रीमती सुधा मिश्रा सहित (योग प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. अचर्ना झा, श्रीमती शिल्पा कुलकर्णी) मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन योग प्रभारी डॉ. श्रद्धा मिश्रा ने किया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने आसनों सहित सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम भी किया।












