सीबीएसई अंतरशालेय फुटबाल में रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल बना चैम्पियन

रायपुर। राजधानी के छह सीबीएसई स्कूलों के बीच आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में संतोष रूंगटा ग्रुप द्वारा संचालित रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल चैम्पियन बना। रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल इस प्रतियोगिता का मेजबान भी था। तीन प्रतिभागी स्कूलों ने इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाई किया। इनमें मेजबान रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल के अलावा कैम्पियन स्कूल एवं दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल शामिल थे। आरआइएस ने अपना पहला मैच कैम्पियन स्कूल को 3-2 से हरा कर जीत लिया। फाइनल राउंड में आरआइएस का मुकाबला एक बार फिर कैम्पियन स्कूल के साथ हुआ। इस मैच में आरआइएस ने कैम्पियन को 4-1 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।रायपुर। राजधानी के छह सीबीएसई स्कूलों के बीच आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में संतोष रूंगटा ग्रुप द्वारा संचालित रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल चैम्पियन बना। रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल इस प्रतियोगिता का मेजबान भी था। तीन प्रतिभागी स्कूलों ने इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाई किया। इनमें मेजबान रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल के अलावा कैम्पियन स्कूल एवं दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल शामिल थे। आरआइएस ने अपना पहला मैच कैम्पियन स्कूल को 3-2 से हरा कर जीत लिया। फाइनल राउंड में आरआइएस का मुकाबला एक बार फिर कैम्पियन स्कूल के साथ हुआ। इस मैच में आरआइएस ने कैम्पियन को 4-1 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।रायपुर। राजधानी के छह सीबीएसई स्कूलों के बीच आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में संतोष रूंगटा ग्रुप द्वारा संचालित रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल चैम्पियन बना। रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल इस प्रतियोगिता का मेजबान भी था। तीन प्रतिभागी स्कूलों ने इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाई किया। इनमें मेजबान रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल के अलावा कैम्पियन स्कूल एवं दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल शामिल थे। आरआइएस ने अपना पहला मैच कैम्पियन स्कूल को 3-2 से हरा कर जीत लिया। फाइनल राउंड में आरआइएस का मुकाबला एक बार फिर कैम्पियन स्कूल के साथ हुआ। इस मैच में आरआइएस ने कैम्पियन को 4-1 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।आरआइएस की टीम में कप्तान पुलकित कौशिक, शोएब अंसारी, सात्विक सिंह ठाकुर, सार्थक बेहुरिया, अभय बंजारे, सत्यम बुधराजा, सौरभ लश्कर, अंशुमान प्रताप सिंह, अलिफ मनन, आशुतोष गागडा, विनय नाहटा, गौरव जैन, कुशल जैन एवं अजय तुकाराम शामिल थे। टीम के कोच पूरणजीत सिंह हैं जिनकी देखरेख में बच्चे उच्च स्तरीय खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *