बेमेतरा। कुपोषण और एमीमिया मुक्ति अभियान जिले में 2 अक्टूबर 2019 से प्रारंभ होगा। सभी आकांक्षी जिलों में कुपोषण एवं एनीमिया मुक्ति अभियान संचालित किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने बताया कि कुपोषण और एनीमिया पीड़ितों को प्रतिदिन नि:शुल्क पौष्टिक भोजन एवं तीन साल में प्रदेश को कुपोषण और एनीमिया से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर श्रीमती शिखा ने अभियान के सुचारू संचालन एवं संपादन हेतु विस्तार से चर्चा की और कार्य योजना के अनुरूप अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है।
