आरआइएस में क्राफ्ट प्रदर्शनी : सीखना वही काम आता है जिसका उपयोग किया जा सके

रायपुर। संतोष रूंगटा ग्रुप द्वारा रायपुर के नंदन वन में संचालित रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल (आरआइएस) में प्रायमरी कक्षा के बच्चों ने अपनी हस्तकला की प्रदर्शनी लगाई। इन नौनिहालों के बनाए क्राफ्ट में सजावटी सामान के साथ साथ गृहोपयोगी सामग्री भी थी जिसका उपयोग किया जा सकता है। प्रदर्शनी को अच्छा प्रतिसाद मिला और इसने एक फंड-रेजर का भी काम किया।रायपुर। संतोष रूंगटा ग्रुप द्वारा रायपुर के नंदन वन में संचालित रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल (आरआइएस) में प्रायमरी कक्षा के बच्चों ने अपनी हस्तकला की प्रदर्शनी लगाई। इन नौनिहालों के बनाए क्राफ्ट में सजावटी सामान के साथ साथ गृहोपयोगी सामग्री भी थी जिसका उपयोग किया जा सकता है। प्रदर्शनी को अच्छा प्रतिसाद मिला और इसने एक फंड-रेजर का भी काम किया।RIS-Exhibition01 RIS-Exhibition-03 RIS-Exhibition-04 रायपुर। संतोष रूंगटा ग्रुप द्वारा रायपुर के नंदन वन में संचालित रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल (आरआइएस) में प्रायमरी कक्षा के बच्चों ने अपनी हस्तकला की प्रदर्शनी लगाई। इन नौनिहालों के बनाए क्राफ्ट में सजावटी सामान के साथ साथ गृहोपयोगी सामग्री भी थी जिसका उपयोग किया जा सकता है। प्रदर्शनी को अच्छा प्रतिसाद मिला और इसने एक फंड-रेजर का भी काम किया।रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल की कीथि शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों ने अद्भुत रंग संयोजन के साथ वाल हैंगिंग्स, ट्री-हाउस, कलरफुल मिट्टी के दीये, शो-पीस, प्लेकार्ड स्टैंड, गमले, पेपर बैग्स, प्रसिद्ध चित्रकारों के नाम पर पेंटिंग, चकरी आदि बनाकर प्रदर्शित की। इस प्रदर्शनी को पेरेन्ट्स, सीनियर्स एवं लर्निंग कम्यूनिटी के अन्य सदस्यों ने देखा और खूब सराहा। उन्होंने कुछ वस्तुएं खरीदी भीं ताकि बच्चों को अपनी कृति का मूल्य समझ में आए और वे प्रेरित हो सकें।
समूह के चेयरमैन संतोष रूंगटा ने कहा कि बच्चों को मूल्य परक शिक्षा देकर उन्हें वैश्विक स्टूडेंट्स की श्रेणी में लाकर खड़ा करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं। डायरेक्टर डॉ सौरभ रूंगटा ने कहा कि बच्चों में वैल्यू एडिशन का बोध कराने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों की अपनी अलग भूमिका होती है। डॉयरेक्टर सोनल रूंगटा ने कहा कि आरआइएस की टीम अच्छा काम कर रही है। यह एक आईबी स्कूल है जहां हम शिक्षण के विश्व स्तरीय मानकों का उपयोग किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *