इंन्दु आईटी स्कूल में नवरात्रि : विद्यार्थियों के साथ पालकों व शिक्षकों ने भी किया गरबा

भिलाई। इंन्दु आईटी स्कूल में नवरात्रि के पावन पर्व पर एक अक्तूबर की शाम माता दुर्गा का पूजन, आरती कर ‘इंदु गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया।’ नर्सरी, केजी वन, केजी टू के नौनिहालों के साथ ही पेरेन्ट्स एवं टीचर्स ने भी गरबा किया। तीन पीढ़ियों के लगभग 350 लोगों द्वारा किया गया यह गरबा अद्भुत एवं मनोरम था। शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक चले इस गरबा महोत्सव का शुभारंभ जगत जननी माँ दुर्गा की प्रतिमा की आरती के साथ ही उनका पूजन व नमन कर प्रारम्भ किया गया।भिलाई। इंन्दु आईटी स्कूल में नवरात्रि के पावन पर्व पर एक अक्तूबर की शाम माता दुर्गा का पूजन, आरती कर ‘इंदु गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया।’ नर्सरी, केजी वन, केजी टू के नौनिहालों के साथ ही पेरेन्ट्स एवं टीचर्स ने भी गरबा किया। तीन पीढ़ियों के लगभग 350 लोगों द्वारा किया गया यह गरबा अद्भुत एवं मनोरम था। शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक चले इस गरबा महोत्सव का शुभारंभ जगत जननी माँ दुर्गा की प्रतिमा की आरती के साथ ही उनका पूजन व नमन कर प्रारम्भ किया गया। भिलाई। इंन्दु आईटी स्कूल में नवरात्रि के पावन पर्व पर एक अक्तूबर की शाम माता दुर्गा का पूजन, आरती कर ‘इंदु गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया।’ नर्सरी, केजी वन, केजी टू के नौनिहालों के साथ ही पेरेन्ट्स एवं टीचर्स ने भी गरबा किया। तीन पीढ़ियों के लगभग 350 लोगों द्वारा किया गया यह गरबा अद्भुत एवं मनोरम था। शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक चले इस गरबा महोत्सव का शुभारंभ जगत जननी माँ दुर्गा की प्रतिमा की आरती के साथ ही उनका पूजन व नमन कर प्रारम्भ किया गया।आकर्षक चनिया-चोली में सजे बच्चे, पेरेंट्स व शिक्षिकाओं ने गरबा और डांडिया के पारम्परिक गीतों पर झूमकर नृत्य किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों, पेरेंट्स व शिक्षिकाओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कारों के साथ ही सर्टिफिकेट प्रदान किये गये।
शाला के निदेशक एसएम उमक ने सभी को नवरात्रि के शुभ पावन पर्व की शुभकामनएं देते हुए कहा कि पर्वों, तीज और त्यौहार हमें अपनी संस्कृति से जोड़े रखते हैं। स्कूलों में इस तरह के आयोजन महत्वपूर्ण हैं। निदेशक श्रीमती मीनल उमक, यशोवर्धन उमक, प्राचार्य आलोक श्रीवास्तव, विंग प्रभारी श्रीमती शिम्पी भट्टी व प्रभारी शिक्षिका तथा समस्त शाला स्टाफ भी इस अवसर पर उपस्थित थे।भिलाई। इंन्दु आईटी स्कूल में नवरात्रि के पावन पर्व पर एक अक्तूबर की शाम माता दुर्गा का पूजन, आरती कर ‘इंदु गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया।’ नर्सरी, केजी वन, केजी टू के नौनिहालों के साथ ही पेरेन्ट्स एवं टीचर्स ने भी गरबा किया। तीन पीढ़ियों के लगभग 350 लोगों द्वारा किया गया यह गरबा अद्भुत एवं मनोरम था। शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक चले इस गरबा महोत्सव का शुभारंभ जगत जननी माँ दुर्गा की प्रतिमा की आरती के साथ ही उनका पूजन व नमन कर प्रारम्भ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *