नेशनल स्पोर्ट्स में डीएवी इस्पात के विद्यार्थियों ने लहराया जीत का परचम

भिलाई। डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट 2019-20 छत्तीसगढ़ जोन क्लस्टर-1 दिनांक 18-19 अक्टूबर 2019 को डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल दल्ली राजहरा में आयोजित किया गया। इसमें एक बार फिर डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 2 भिलाई के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इसमें वॉलीबॉल( गर्ल्स) की टीम स्वर्ण पदक प्राप्त कर चैंपियन बनी ।व्यक्तिगत चैंपियनशिप (गर्ल्स) में तृप्ति पांडे ने प्राप्त की।भिलाई। डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट 2019-20 छत्तीसगढ़ जोन क्लस्टर-1 दिनांक 18-19 अक्टूबर 2019 को डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल दल्ली राजहरा में आयोजित किया गया। इसमें एक बार फिर डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 2 भिलाई के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इसमें वॉलीबॉल( गर्ल्स) की टीम स्वर्ण पदक प्राप्त कर चैंपियन बनी ।व्यक्तिगत चैंपियनशिप (गर्ल्स) में तृप्ति पांडे ने प्राप्त की।भिलाई। डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट 2019-20 छत्तीसगढ़ जोन क्लस्टर-1 दिनांक 18-19 अक्टूबर 2019 को डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल दल्ली राजहरा में आयोजित किया गया। इसमें एक बार फिर डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 2 भिलाई के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इसमें वॉलीबॉल( गर्ल्स) की टीम स्वर्ण पदक प्राप्त कर चैंपियन बनी ।व्यक्तिगत चैंपियनशिप (गर्ल्स) में तृप्ति पांडे ने प्राप्त की।अन्य प्रतियोगिताओं में 100 मीटर ,200 मीटर, 400 मीटर,800 मीटर, 1500 मीटर तथा 4x 400 मीटर की रिले दौड़ों में छात्रों ने पदक हासिल किए। इसके अलावा कराटे की टीम ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा 5 पदक प्राप्त किए। पदक प्राप्त करने वाले छात्र- तृप्ति पांडे ,खुशी मरकाम,लक्ष्मी साओ, मेनका राजभर, चिराग नेताम, सुहानी राजभर,प्राची गुजराती, समीक्षा शर्मा, कुमारी प्रतिभा, निधि शर्मा, सुप्रिया सिंह, संदली दादेर,जसप्रीत कौर ,उन्नति अग्निहोत्री, गीतिक बघेल, हर्षवर्धन वर्मा, अश्मित चौधरी ,अतनु नायक, अतुल सिंह, गुलशन कुमार, संदीप कुमार, डोमेंद्र भौर्य, स्वराज भुल्लर और पीयूष रात्रे ने अपने -अपने खेल में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया ।विद्यालय में कुल मिलाकर इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने 9-स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक तथा 2 कांस्य पदक अर्जित किए। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 21 स्कूलों ने भाग लिया था। विद्यालय के खेल शिक्षक श्री राजेश सिंह ने न सिर्फ खेलों की तकनीक छात्रों को सिखाई, बल्कि वहां उपस्थित होकर हर एक छात्र का मनोबल बढ़ाया तथा उसे प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही महिला टीम के साथ श्रीमती नंदिता देबसिकदर थीं। जिन्होंने छात्रों को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सतत प्रोत्साहन दिया ।पदकों के साथ विद्यालय लौटने पर खिलाड़ियों को डीएवी एम पी जोन के डिप्टी प्रांतीय अधिकारी एवं जेपीवी डीएवी पब्लिक स्कूल- कटनी के प्रधानाचार्य श्री एस.के. सिन्हा तथा डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल नंदनी माइंस के प्रधानाचार्य डॉ बी.पी. साहू द्वारा डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 2 की प्रभारी श्रीमती योगिता शर्मा की उपस्थिति में पदकों से अलंकृत किया गया ।इस अवसर पर श्री एस के सिन्हा ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया तथा आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए उन्हें शुभाशीष दिए। डॉ साहू ने आशीष वचनों द्वारा बच्चों को शुभकामनाएँ दीं तथा उनकी भूरि -भूरि प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *