संतोष रूंगटा कैम्पस में हेग्जावायर ने किया कैम्पस ड्राइव, 172 को मिला मौका

भिलाई। संतोष रूंगटा ग्रुप द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के कोहका स्थित कैम्पस में चेन्नई की हेग्जावायर आईटीएन कंसल्टेंसी कंपनी ने कैंपस ड्राइव चलाया। 172 स्टूडेन्ट्स ने इस अवसर का लाभ उठाया। कंपनी ने तीन लाख रुपए व अन्य सुविधाओं के साथ जॉब ऑफ़र किया। अभ्यर्थियों का चयन चार स्तरों पर किया गया। हेग्जा वेयर आईटीएन कंसल्टेंसी सविर्सेस ने कैंपस प्लेसमेंट के जरिए दर्जनभर युवाओं का चयन किया है। भिलाई। संतोष रूंगटा ग्रुप द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के कोहका स्थित कैम्पस में चेन्नई की हेग्जावायर आईटीएन कंसल्टेंसी कंपनी ने कैंपस ड्राइव चलाया। 172 स्टूडेन्ट्स ने इस अवसर का लाभ उठाया। कंपनी ने तीन लाख रुपए व अन्य सुविधाओं के साथ जॉब ऑफ़र किया। अभ्यर्थियों का चयन चार स्तरों पर किया गया। हेग्जा वेयर आईटीएन कंसल्टेंसी सविर्सेस ने कैंपस प्लेसमेंट के जरिए दर्जनभर युवाओं का चयन किया है। भिलाई। संतोष रूंगटा ग्रुप द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के कोहका स्थित कैम्पस में चेन्नई की हेग्जावायर आईटीएन कंसल्टेंसी कंपनी ने कैंपस ड्राइव चलाया। 172 स्टूडेन्ट्स ने इस अवसर का लाभ उठाया। कंपनी ने तीन लाख रुपए व अन्य सुविधाओं के साथ जॉब ऑफ़र किया। अभ्यर्थियों का चयन चार स्तरों पर किया गया। हेग्जा वेयर आईटीएन कंसल्टेंसी सविर्सेस ने कैंपस प्लेसमेंट के जरिए दर्जनभर युवाओं का चयन किया है। समूह के चेयरमैन संतोष रूंगटा ने कहा कि स्नातक की डिग्री के बाद अधिकांश विद्यार्थियों की आवश्यकता एक जॉब की होती है। विद्यार्थियों को नामी कंपनियों में रोजगार का अवसर दिलाने के लिए उनका समूह आरंभ से ही रोजगार की राह को आसान बनाने के लिए प्रयास करता रहा है। प्रतिवर्ष दर्जनों की संख्या में नामी गिरामी कंपनियां यहां कैम्पस के लिए आती हैं और बच्चों को जॉब आॅफर करती है। संतोष रूंगटा ग्रुप सर्वाधिक प्लेसमेंट दिलाने वाले चुनिंदा संस्थानों में से एक है।
इस कैंपस में 172 युवाओं को योग्यता साबित करने का मौका मिला। कंपनी ने तीन लाख का पैकेज व अन्य सुविधाओं के साथ मौका दिया। कंपनी की टीम में विभाव व आनंद के साथ अन्य अधिकारियों ने ऑनलाइन टेस्ट व टेक्निकल राउंड के साथ ग्रुप डिस्कशन और इंटव्यू से युवाओं की योग्यता जांची।
इस प्लेसमेंट सीजन में कुछ ही दिनों में कई कंपनियां यहां कैंपस सलेक्शन के लिए आ चुकी हैं। आगे और भी कंपनियां आने वाली हैं। कैंपस सलेक्शन में ग्रुप के संयुक्त निदेशक एडविन एंथोनी, पूजा तिवारी, परमिंदर सिंह, प्रो. एस भारती, अनिषा सोनी, संदीप भट्ट, संध्या, साजिया इस्लाम, इकबाल, अल्वर्ट जान वर्गीश, कौशल प्रजापति विभान राव सहयोगी रहे।
ज्ञात रहे कि छत्तीसगढ़ में उत्कृष्ट उच्च व तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में संतोष रूंगटा ग्रुप अपने योगदान के साथ राज्य के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर उनके स्वप्न साकार करने में महत्वपूर्ण व सकारात्मक भूमिका का निर्वाह कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *