सत्य और अहिंसा के पुजारी गांधी ने जो कहा, वह किया – रवि श्रीवास्तव

भिलाई। भारतीय राष्ट्रीय कला एवं सांस्कृतिक धरोहर निधि द्वारा केम्प-2 स्थित जनता उच्चतर माध्यमिक शाला के सहयोग से गांधी के विचारों की प्रासिंगकता विषय एक परिचर्चा का आयोजन किया गया क समाजसेवी डॉ एम एस द्विवेदी ने परिचर्चा की अध्यक्षता करते हुए कहा, 'लाठी धरे दुबले-पतले लंगोटीधारी गांधी ने अहिंसक आंदोलन के माध्यम से देशवासियों को आजादी हासिल करवा कर समूचे विश्व को हतप्रद कर दिया क' उन्होंने आगे कहा कि अन्याय के खिलाफ गांधी के दृढ़तापूर्वक सविनय संघर्ष से आज की पीढ़ी को सबक लेना चाहिए।भिलाई। भारतीय राष्ट्रीय कला एवं सांस्कृतिक धरोहर निधि द्वारा केम्प-2 स्थित जनता उच्चतर माध्यमिक शाला के सहयोग से गांधी के विचारों की प्रासिंगकता विषय एक परिचर्चा का आयोजन किया गया क समाजसेवी डॉ एम एस द्विवेदी ने परिचर्चा की अध्यक्षता करते हुए कहा, ‘लाठी धरे दुबले-पतले लंगोटीधारी गांधी ने अहिंसक आंदोलन के माध्यम से देशवासियों को आजादी हासिल करवा कर समूचे विश्व को हतप्रद कर दिया क’ उन्होंने आगे कहा कि अन्याय के खिलाफ गांधी के दृढ़तापूर्वक सविनय संघर्ष से आज की पीढ़ी को सबक लेना चाहिए।INTACH-DurgBhilai-Dr-MS-Dwi भिलाई। भारतीय राष्ट्रीय कला एवं सांस्कृतिक धरोहर निधि द्वारा केम्प-2 स्थित जनता उच्चतर माध्यमिक शाला के सहयोग से गांधी के विचारों की प्रासिंगकता विषय एक परिचर्चा का आयोजन किया गया क समाजसेवी डॉ एम एस द्विवेदी ने परिचर्चा की अध्यक्षता करते हुए कहा, 'लाठी धरे दुबले-पतले लंगोटीधारी गांधी ने अहिंसक आंदोलन के माध्यम से देशवासियों को आजादी हासिल करवा कर समूचे विश्व को हतप्रद कर दिया क' उन्होंने आगे कहा कि अन्याय के खिलाफ गांधी के दृढ़तापूर्वक सविनय संघर्ष से आज की पीढ़ी को सबक लेना चाहिए।व्यंगकार विनोद साव ने कहा कि गांधी ने देशवासियो को आंदोलित कर एक हजार वर्षों की गुलामी भोग चुके भारत को स्वराज्य दिलवाया। इस अनमोल उपलब्धि को अक्षुण बनाये रखने की जिम्मेदारी वतर्मान पीढ़ी की है। उन्होंने बच्चों से गांधी की पढ़ने की आदत को अपनाने की सलाह दी।
वरिष्ठ साहित्यकार रवि श्रीवास्तव ने कहा, ‘गांधी जो बोलते थे, वह करते थे। वे अहिंसा और सत्य के पुजारी थे।’ उन्होंने दुख प्रगट किया कि नशाखोरी से देशवासियों को मुक्त कराने के संदेश देने वाले अहिंसक गांधी के देश में युवा पीढ़ी नशाखोरी व अपराध की गिरफ्त में आ रही है।
नगरनिगम भिलाई क्षेत्र के शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र राव ने बच्चों को गांधी की आत्मकथा व ‘सत्य से प्रयोग’ पढ़ने को कहा । विद्यालय के विद्यार्थी जया तिवारी तथा तुलेश्वर देवांगन ने भी गांधी जी पर अपने विचार रखे।
परिचर्चा का संचालन करते हुए इंटेक के संयोजक डॉ डी एन शर्मा ने कहा कि गांधी के विचारों की उपयोगिता विश्व व्यापी है। देश के भीतर बढ़ रही अहिंसक वारदातों के परिपेक्ष्य में गांधी आज और अधिक प्रासिंगक हैं। संस्था के प्राचार्य सी पी चौधरी ने आभार प्रदर्शन करते हुए गांधी के सादगी भरे जीवन के विषय मे चर्चा की।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ बी पी मुखर्जी, पार्षद चुरेन्द्र देशमुख, सामाजिक कार्यकर्ता बी पोलम्मा व रत्ना साहू के अलावा शिक्षकगण व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *