इंडियन रेलवे : चार माह बाद ट्रेनों में चाय होगी 50 की, खाना 120 का

IRCTC to charge 50 for evening teaइंडियन रेलवे ने 2014 के बाद ट्रेनों में चाय, नाश्ता और खाने की नई दरों में संशोधन किया है। नई दरों को सिस्टम में 15 दिनों में अपडेट कर दिया जाएगा और 4 महीने बाद ये लागू भी हो जाएंगी। आइआरसीटीसी निदेशक के मुताबिक राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों में चाय, नाश्ता और खाना महंगा होने जा रहा है। इन ट्रेनों के टिकट लेते वक्त ही चाय, नाश्ते और खाने का पैसा भी देना पड़ता है। वहीं, दूसरे ट्रेनों में भी यात्रियों को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी।राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ट्रेनों के लिए लागू नई दरों के मुताबिक, सेकंड एसी के यात्रियों को चाय के लिए अब 10 रुपये की जगह 20 रुपये जबकि स्लीपर क्लास के यात्रियों को 15 रुपये देने होंगे। दुरंतो के स्लीपर क्लास में नाश्ता या खाना पहले 80 रुपये का मिलता था जो 120 रुपये हो जाएगा। वहीं, शाम की चाय की कीमत 20 रुपये से बढ़कर 50 रुपये होने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *