गर्ल्स कॉलेज की 6 छात्राओं का विश्वविद्यालय की व्हालीबॉल टीम में चयन

7 from Girls College selected for University Volleyball teamदुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं का विश्वविद्यालयीन स्पर्धाओं में वर्चस्व कायम रहा है। महाविद्यालय की 6 छात्राओं का चयन हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की व्हालीबॉल टीम में हुआ है। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. ऋतु दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 दिसंबर से 10 दिसंबर 2019 तक कीट्स विश्वविद्यालय भुवनेश्वर में आयोजित होने वाली अर्न्तविश्वविद्यालयीन इस्ट जोन व्हालीबॉल स्पर्धा में टीम भाग लेगी। महाविद्यालय से मनीषा, सारिका, मीना, सुषमा शिखा, मिन्हाज निशा, वैष्णवी साहू, मनप्रीत कौर का चयन हुआ है। ये छात्राएँ पूर्व में भी राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में भाग ले चुकी है। छात्राओं का प्रशिक्षण कैंप शीघ्र करने हो रहा है। छात्राओं की इस सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी एवं प्राध्यापकों, कमर्चारियों ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *