छत्तीसगढ़ में 16 हजार से भी अधिक एचआईवी पॉजिटिव, बचाव ही इलाज
एमजे कालेज ऑफ़ नर्सिंग की छात्राओं ने एड्स दिवस पर खेले दो नुक्कड़ नाटक
भिलाई। एमजे कालेज ऑफ़ नर्सिंग ने विश्व एड्स दिवस पर नुक्कड़ नाटक खेलकर लोगों को जागरूक किया। प्रथम एवं चतुर्थ वर्ष की छात्राओं द्वारा खेले गए दो अलग अलग नाटकों में एचआईवी संक्रमण के फैलने के कारणों एवं उससे बचाव के तरीकों की चर्चा की गई। इससे पूर्व महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीलेखा विरुलकर ने महाविद्यालय में हरी झण्डी दिखाकर एड्स जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली महाविद्यालय से हाउसिंग बोर्ड कालोनी पहुंची जहां पार्क चौक पर नाटक खेले गए।
बीएससी नर्सिंग प्रथम एवं जीएनएम स्टूडेन्ट्स द्वारा खेले गए नाटक में युवाओं के बीच बढ़ते नशा एवं ड्रग्स के चलन, एचआईवी संक्रमण की जिम्मेदारी महिलाओं पर डालने की प्रवृत्ति, असुरक्षित यौन संबंध आदि की प्रभावशाली प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही इनसे दूर रहने की सलाह लोगों को दी गई। नाटक के अंत में एचआईवी संक्रमण से बचने की जानकारी प्रदान की गई।
वहीं बीएससी चतुर्थ वर्ष की छात्राओं ने असुरक्षित ढंग से टैटू बनवाना, बाजार में शेविंग करवाना, जरा-जरा सी बात पर नशे में डूब जाना आदि मसले उठाए गए। इस नुक्कड़ नाटक द्वारा यह संदेश दिया गया है कि छत्तीसगढ़ में एचआईवी पॉजिटिव लोगों की संख्या असाधारण रूप से बढ़ रही है। राज्य में 16 हजार से अधिक एचआईवी पॉजिटिव हैं। हाल ही में बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लाक के दो गांवों में 37 नए मिले हैं। एचआईवी टेस्टिंग की सुविधा बढ़ने पर राज्य में यह संख्या और भी अधिक हो सकती है। इसलिए जागरूकता के जरिए इसकी रोकथाम बेहद जरूरी है।
रैली के साथ नर्सिंग कालेज की प्राचार्य सी कन्नम्मल, सीओओ विनोद कुमार चौबे, वरिष्ठ व्याख्याता डैनियल तमिलसेलवन, तारामति, अतिथि व्याख्याता दीपक रंजन दास, सहित सभी व्याख्याता, सहायक प्राध्यापक एवं प्राध्यापकों भी हाउसिंग बोर्ड कालोनी पहुंचे और नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति में सहयोग किया।