डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट की सीएमए व बीकॉम की कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ

CMA B.Com CrashCourse at Santosh Rai Instituteभिलाई। कॉमर्स के क्षेत्र में लगातार सर्वेश्रेष्ठ परिणाम देने वाली संस्था डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट में सीएमए फॉउन्डेशन/इंटर तथा बीकॉम क्रैश कोर्स की कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ है। 12वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भी पंजीयन करा सकते हैं। 12वीं की परीक्षा समाप्त होने के पश्चात जून 2020 में आयोजित सीएमए फाउंडेशन की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यह जानकारी संस्था के संचालक डॉ. संतोष राय ने दी। डॉ. संतोष राय ने आगे बताया कि सी.एम.ए. कॉमर्स के छात्रों के लिए एक बेहतर कैरियर हैं। डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट छत्तीसगढ़ की एकमात्र ऐसी संस्था हैं जहां 11वीं, 12वीं के सभी विषयों के साथ-साथ साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट द्वारा छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन किया जाता है। इसके साथ ही करियर में सफलता के लिए आवश्यक स्किल्स पर भी संस्था में फोकस किया जाता है जिसके लिए प्रोफेशनल्स मौजूद हैं।
संस्था की सशक्त टीम में प्रमुख रूप से डॉ. मिट्ठू, सीए प्रवीण बाफना, सीए केतन ठक्कर, सीए दिव्या रत्नानी, पीयूष जोशी, अभिषेक राय, प्रियंका शर्मा, नेहा वर्मा, यतीश अग्रवाल शामिल हैं। ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए जिनका पढ़ने में मन नहीं लगता या छोटी-छोटी बातों में चिड़-चिड़ाते हैं ऐसे छात्र-छात्राओं को पर्सनाल्टी डेव्लपमेंट एंव कांउसिलिंग के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाता है। उल्लेखनीय है कि कॉमर्स शिक्षण प्रशिक्षण के क्षेत्र में संस्था को देश-विदेश में अनेक अवार्ड मिल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *