प्रकाश चन्द्र मंडल के बांग्ला कविता संग्रह का बीकेपी में विमोचन

Bengali Poetry collection of Prakash Chandra Mandal Releasedभिलाई। बंगीय साहित्य संस्था एवं बंगीय कृष्टि परिषद के तत्वावधान में प्रकाश चन्द्र मंडल के प्रथम बांग्ला काव्य संग्रह का विमोचन समारोह बीकेपी, सेक्टर-4 में आयोजित किया गया। विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक मटेरियल मैनेजमेंट भिलाई इस्पात संयंत्र एसके बशर थे। अध्यक्षता कोलकाता के जाने माने कवि, कथाकार, उपन्यासकार, फिल्मी पटकथा लेखक सुकुमार रूज ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंदी व बांग्ला की सुप्रसिद्ध लेखिक श्रीमती सरला शर्मा व बंगीय साहित्य संस्था के संस्थापक तथा मध्यबलय के प्रधान संपादक शिवब्रत देवनजी रहे। कार्यक्रम का संचालन अंतर्राष्ट्रीय कवि गोविन्द पाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *