बाल दिवस पर जरूरतमंदों को कंबल और बच्चों को स्वेटर देगा शारदा सामर्थ्य ट्रस्ट

Ma Sharda Samarthya Charitable Trust to distribute Blankets and Sweaters on Bal-Divasभिलाई। माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शीत ऋतु को देखते हुए जरूरतमंदों को कंबल और बच्चों को स्वेटर प्रदान किया जाएगा। 14 नवम्बर को बाल दिवस के उपलक्ष्य में आजाद स्कूल स्टेशन मरौड़ा में संस्था के सदस्य इसका वितरण करेंगे। संस्था द्वारा जरूरतमंदों को प्रति शनिवार को ‘लिबास’ प्रकल्प के जरिए परिधानों का वितरण किया जाता है। आजाद स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में ट्रस्ट द्वारा 200 लोगों को कंबल एवं 150 स्कूली छात्र-छात्राओं को स्वेटर प्रदान किया जाएगा। यह उपहार सामग्री संस्था के सदस्य बिलासपुर के डॉ. संतोष सिंह, राजनांदगांव की पलक पटेल एवं डॉ. मिट्ठू के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। संस्था के सेवाकार्यों में रमेश पटेल, जगदीश तुलसवानी, फजल फारूकी, विपिन बंसल की निरंतर सहभागिता बनी रहती है।
उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा प्रेरित बच्चे नेहरू नगर में ‘लिबास’ प्रकल्प का संचालन करते हैं। ये बच्चे लोगों के यहां से अच्छे पर अनुपयोगी परिधानों को स्वयं के साधनों से एकत्र करते हैं और फिर उन्हें जरूरतमंदों को प्रदान करते हैं। बच्चे प्रत्येक शनिवार को इस कार्य के लिए श्रमदान करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *