बिलासपुर के सेमरी और सिंगरी गांव में मिले 37 एचआईवी पॉजीटिव, हड़कम्प

37 HIV positives found in 2 villages of Chhattisgarhबिलासपुर। बिलासपुर के सेमरी और सिंगरी में अब तक की गई ब्लड सैम्पल की जांच में 37 एचआईवी पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं। इस जानकारी से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है। शासन ने जांच किट भेजकर अब सभी लोगों की जांच करने के निर्देश जारी कर दिये हैं। साथ ही यहां एचआईवी के तेजी से फैलने के कारणों की भी पड़ताल की जा रही है ताकि इसकी रोकथाम के उपाय किये जा सकें।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लॉक के इन दोनों गॉवों से ह्यूमन इम्युनो डेफिशिएंसी वायरस का यह फैलाव कितने दिन में हुआ है, इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। उल्लेखनीय है कि यहां कुछ ही दिन पहले रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एचआइवी जांच की सुविधा शुरू की गई। जब जिलेभर के सैंपल रतनपुर भेजे जाने लगे तो तो यह चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई।
विभाग को यह समझ नहीं आ रहा है कि एक साथ इन दोनों छोटे-छोटे गांवों में इतने एचआइवी पीड़ित मरीज कहां से आ गए। अधिकारी मरीजों के उपचार की व्यवस्था करने के साथ ही एचआइवी से ग्रसित होने की कारण भी तलाश रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *