‘भगवतम् फेस्ट’ का आखिरी दिन रहा समूह नृत्य और विजेताओं के नाम

Bhagwatam Fest comes to an end at SSMVभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में आयोजित ‘भगवतम् फेस्ट’ का अंतिम चरण आज संपन्न हुआ। समापन समारोह में सभी विभाग के विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। जिसे विभिन्न थीम के अनुसार प्रस्तुत किया गया। रंगबिरंगे परिधानों में प्रस्तुत की गई विभिन्न संस्कृतियों की झलक सराहनीय रही। इसके पश्चात महाविद्यालय गान की प्रस्तुति दी गई। जिसे विभिन्न विभागों द्वारा छोटे-छोटे अंशों में प्रस्तुत किया गया। पिछले सात दिनों से चल रहे ‘भगवतम् फेस्ट’ में आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया एवं सभी विभागों के विद्यार्थियों को भिन्न-भिन्न शीर्षकों के अंतर्गत पुरस्कार प्रदान किये गये।Bhagwatam_SSMV-03 Bhagwatam Fest at SSMV Culminates with cultural extravagenzaसमूह नृत्य के निर्णायकगण श्रीमती सरिता सिंह एवं श्रीमती राजनंदिनी सिंह (नृत्य अकादमी की संचालिका) थे। समूह नृत्य में प्रथम स्थान वाणिज्य विभाग, द्वितीय स्थान प्रबंधन तथा तृतीय विज्ञान विभाग रहा। महाविद्यालय गान में प्रबंधन विभाग प्रथम तथा शिक्षा विभाग द्वितीय रहा।
यंगिस्तान के संयोजक मनीष पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह विशिष्ट अतिथि थे। मनीष पाण्डे ने अपने उद्बोधन में युवा वर्ग का सदैव आगे बढ़ने के लिए आह्वान किया एवं जीवन के विभिन्न क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। दया सिंह ने भगवान शिव की जीवन लीला का वर्णन करते हुए उनके गुणों को जीवन में आत्मसात करने के उपाय बताए। भगवतम् फेस्ट का आयोजन महाविद्यालय के शिक्षा, वाणिज्य, प्रबंधन, कला और विज्ञान विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। इसका उद्देश्य महाविद्यालय के सभी संकाय के विद्यार्थियों को एक साथ एक मंच पर लाकर अन्तरव्यक्तिक कौशल का विकास करना था।
सभी विभागों की छिपी हुई प्रतिभा को आगे बढ़ाकर निखारने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे खेल, अकादमिक प्रतिस्पर्धा, विभिन्न सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियॉ संपादित की गयी। कलासंकाय तथा शिक्षा संकाय पहली बार ऐसे आयोजन में भाग ले रहे थे। इन्हे प्रोत्साहनस्वरूप जूनियर चैम्पीयनशिप ट्राफी प्रदान की गयी।
Manish Pandey, Convenor Youngistanसभी विभागों के विद्यार्थियों को स्टूडेण्ट आफ द इयर, बेस्ट कोआडिर्नेटर तथा सभी विभागाध्यक्ष विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त स्पोर्ट्स ट्राफी एवं कल्चरल ट्राफी भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टीम को प्रदान की गयी। नौ दिन से चल रहे कार्यक्रम में मूल्यांकन के आधार पर विजेता प्रबंधन विभाग तथा उपविजेता वाणिज्य विभाग रहा। जिसकी घोषणा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह द्वारा करते हुए ट्राफी प्रदान की गयी एवं सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी सहित बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *