रूंगटा कालेज में 15-16 को होगा स्कूली बच्चों का सबसे बड़ा उत्सव ‘सृजन’

Rungta Group organizes the biggest even school students fest "Srijan" on 15th Novemberभिलाई। संजय रूंगटा रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा स्कूली बच्चों का सबसे बड़ा उत्सव ‘सृजन’ का आयोजन 15 एवं 16 नवम्बर को महाविद्यालय के कोहका कुरुद स्थित आर-2 कैम्पस में किया जा रहा है। इस दो दिवसीय उत्सव में 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उत्सव का उद्घाटन दुर्ग जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल करेंगे। बाहर से आने वाले विद्यार्थियों के लिए भोजन एवं आवास की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई है।समूह के डायरेक्टर साकेत रूंगटा ने बताया कि प्रदेश भर के स्कूली छात्र छात्राओं के लिए आपसी मेलजोल और विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना जौहर दिखाने के सुदृढ़ माध्यम सृजन 2019 में प्रदेश भर से लगभग 5000 छात्र-छात्राओं के भाग लेने की संभावना है। आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। इस आयोजन में बाहर से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सर्व सुविधायुक्त आवास तथा स्थानीय छात्र-छात्राओं के आवागमन के लिए बस सुविधा दुर्ग भिलाई के मुख्य स्थानों से की गई है। श्री रूंगटा ने बताया की सृजन 2019 में आई आशातीत प्रविष्टियों ने इसे छत्तीसगढ़ का सबसे वृहद् आयोजन बना दिया है और हमें प्रतीत हो रहा है कि हम अपने मकसद में कामयाब रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *