शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर महाविद्यालय में छात्रसंघ का शपथ ग्रहण

Science College Students Union Oath Ceremonyदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग एवं शासकीय आदर्श महाविद्यालय दुर्ग में छात्रसंघ 2019-20 का शपथ ग्रहण समारोह विधायक अरुण वोरा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। विधायक देवेन्द्र यादव ने अध्यक्षता की। नगरी सिहावा विधायक डॉ श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थीं। वे इस महाविद्यालय की पूर्व प्राध्यापक हैं। Science College Oath Ceremonyप्राचार्य डॉ. आरएन सिंह ने साइंस कालेज, दुर्ग की छात्रसंघ अध्यक्ष शफिया परवीन, उपाध्यक्ष प्रगति अग्रवाल तथा सचिव किरण साव तथा आदर्श महाविद्यालय, दुर्ग की छात्रसंघ अध्यक्ष छाया विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष धारिणी सचिव हिमांशु चन्द्राकर तथा सहसचिव तनु निर्मलकर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *