श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय में भगवतम के सातवें दिन स्टैण्ड-अप कॉमेडी

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में आयोजित भगवतम के सातवें दिन शनिवार को स्टैण्डअप कॉमेडी एवं फन फेयर का आयोजन किया गया। स्टैण्डअप कॉमेडी में उपस्थित गणमान्य अतिथि अन्शु प्रसाद ने व्यंग एवं हास्य का महत्व समझाया। उन्होंने आज के परिवेश में हास्य की उपयोगिता पर अपने विचार प्रकट किये। छात्रों ने हास्य के विभिन्न आयामों को प्रस्तुत किया। शनिवार को विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रदेशों के व्यंजनों के भी स्टाल लगाए।भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में आयोजित भगवतम के सातवें दिन शनिवार को स्टैण्डअप कॉमेडी एवं फन फेयर का आयोजन किया गया। स्टैण्डअप कॉमेडी में उपस्थित गणमान्य अतिथि अन्शु प्रसाद ने व्यंग एवं हास्य का महत्व समझाया। उन्होंने आज के परिवेश में हास्य की उपयोगिता पर अपने विचार प्रकट किये। छात्रों ने हास्य के विभिन्न आयामों को प्रस्तुत किया। शनिवार को विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रदेशों के व्यंजनों के भी स्टाल लगाए।SSMV-Bhagwatam भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में आयोजित भगवतम के सातवें दिन शनिवार को स्टैण्डअप कॉमेडी एवं फन फेयर का आयोजन किया गया। स्टैण्डअप कॉमेडी में उपस्थित गणमान्य अतिथि अन्शु प्रसाद ने व्यंग एवं हास्य का महत्व समझाया। उन्होंने आज के परिवेश में हास्य की उपयोगिता पर अपने विचार प्रकट किये। छात्रों ने हास्य के विभिन्न आयामों को प्रस्तुत किया। शनिवार को विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रदेशों के व्यंजनों के भी स्टाल लगाए।श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह ने कहा कि हास्य एक तरह से मानसिक तनाव की औषधि है तथा इसकी उपयोगिता को जानना जरूरी है। महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने छात्र जीवन में हास्य विनोद की उपयोगिता के बारे में बताया। स्टैण्डअप कॉमेडी के परिणाम इस प्रकार रहे- वाणिज्य प्रथम, प्रबंधन द्वितीय, कला तृतीय, विज्ञान चतुर्थ एवं शिक्षा पंचम रहा।
आज आयोजित फन फेयर में छात्रों ने विभिन्न प्रदेशों के क्षेत्रीय व्यंजनों का प्रदर्शन किया। प्रचलित फास्ट फूड के दौर में क्षेत्रीय व्यंजनों की महत्ता यह आयोजन दर्शाता है। छात्रों द्वारा बनाये गये व्यंजनोें में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के प्रति लोगो में उत्साह दिखा। छात्रों एवं प्राध्यापकों ने फन फेयर का लुत्फ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *