संतोष रूंगटा कैम्पस में प्रदेश स्तरीय कराते प्रतियोगिता 23-24 नवम्बर को

भिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा संचालित जीडी रूंगटा कॉलेज आफ साइंड एंड टेक्नालॉजी में 23 व 24 नवंबर को सिस्टिन काई कराते डू एसोसिएशन छत्तीसगढ़ ने राज्य स्तरीय कराते टूर्नामेंट का आयोजन किया है। जहां प्रदेश भर से 250 बच्चे अपना जौहर दिखाएंगे। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों, उनके कोच एवं प्रबंधकों के ठहरने की व्यवस्था कॉलेज कैम्पस में ही की गई है। कराते एसोसिएशन के रेफरी शीहान प्रेमजी सेन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।भिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा संचालित जीडी रूंगटा कॉलेज आफ साइंड एंड टेक्नालॉजी में 23 व 24 नवंबर को सिस्टिन काई कराते डू एसोसिएशन छत्तीसगढ़ ने राज्य स्तरीय कराते टूर्नामेंट का आयोजन किया है। जहां प्रदेश भर से 250 बच्चे अपना जौहर दिखाएंगे। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों, उनके कोच एवं प्रबंधकों के ठहरने की व्यवस्था कॉलेज कैम्पस में ही की गई है। कराते एसोसिएशन के रेफरी शीहान प्रेमजी सेन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।छत्तीसगढ़ कराते डू एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी दीपक कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि एसोसिएशन के मार्गदर्शन में संतोष रूंगटा कॉलेज में 23 नवंबर की सुबह 9 बजे स्पर्धा की शुरूआत होगी। जहां प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, भाटापारा, कोरबा सहित लगभग 12 जिलों के बच्चे विभिन्न आयु व वजन वर्ग में भागीदारी देंगे। इसमें 6 से 18 वर्ष तक के आयु व वजन वर्ग में बच्चे भाग लेंगे। दो दिवसीय स्पर्धा के दौरान बच्चों व कोचेस के रहने व खाने की व्यवस्था कॉलेज परिसर में की गई है।
गुप्ता ने बताया कि कराते एसोसिएशन इंडिया के रेफरी काउंसिल के सिहान प्रेमजी सेन कोलकाता की उपस्थिति में टूर्नामेंट का उद्घाटन अग्रसेन एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष व कराते एसो. के प्रदेश अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, रूंगटा कॉलेज के डॉयरेक्टर प्रबंधन एवं वित्त सोनल रूंगटा करेंगे। 24 नवंबर को कोलकाता के प्रेमजी सेन एक सेमिनार में यहां आए 50-60 रेफरियों को मार्गदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *