अंतर्विद्यालयीन हिंदी वाद-विवाद में लहराया रूंगटा पब्लिक स्कूल का परचम
भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रुंगटा पब्लिक स्कूल ने श्री शंकराचार्य विद्यालय हुडको द्वारा आयोजित अंतर्विद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता में चल वैजयंती प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता प्रमाणित की है। ‘सीबीएसई द्वारा पाठ्यक्रम एवं परीक्षा प्रणाली में बदलाव छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक है’ विषय पर आयोजित उक्त वाद-विवाद प्रतियोगिता में विषय के पक्ष में कक्षा-10वीं की छात्रा निष्ठा सिन्हा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विषय के विपक्ष में कक्षा-10वीं की छात्रा अरूणिमा बैनर्जी द्वितीय स्थान पर रही। समेकित परिणामों के आधार पर रूंगटा पब्लिक स्कूल, भिलाई को चल वैजयंती प्रदान की गई। विद्यालय प्रमुख अरूप मुखोपाध्याय ने विजेता छात्रों एवं प्रभारी शिक्षिका श्रीमती शिप्रा राय को शुभकामनाएं देकर उनका उत्साहवर्धन किया।