अंतर महाविद्यालय हैंडबाल में शंकराचार्य महाविद्यालय ने लहराया परचम

SSMV ends runner up in Inter College Handballभिलाई। अंतर महाविद्यालय हैंडबाल टूर्नामेंट में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी की टीम अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए उपविजेता रही। इस टूर्नामेन्ट का आयोजन मनसा महाविद्यालय में किया गया था। बुधवार को टूर्नामेन्ट का फाईनल मैंच मनसा महाविद्यालय एवं श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें मनसा महाविद्यालय ने विजेता के खिताब पर कब्जा कर लिया। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के टीम का नेतृत्व जैशल गोहिल ने किया। टीम में उज्जवल शिंदे, प्रकाश विश्वकर्मा, मनोज साहू, छबीलाल, रोशन सिंह, धर्मेन्द्र, शिवा, आदित्य शामिल थे। ठाकुर रंजीत सिंह टीम के कोच थे। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रचार्य डॉ. रक्षा सिंह एवं अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव तथा स्पोर्टस आफिसर डॉ. व्ही के. सिंह ने बधाई एवं शुभकामना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *