आरसीईटी की नेहा सोनी को इम्पैक्ट ऑफ़ सेल्स प्रमोशन पर पीएचडी

Neha Soni of RCET awarded PhD by CSVTUभिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा संचालित आरसीईटी की मैनेमेंट फैकल्टी नेहा सोनी को सीएसवीटीयू ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। नेहा सोनी ने ‘ए स्टडी ऑन इंपैक्ट ऑफ़ सेल्स प्रमोशन ऑन कंज्यूमर परचेस डिसीजन फॉर सलेक्टेड प्रोडक्ट्स’ पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया था। उन्होंने अपना शोध डॉ. मनोज वर्गीस के निर्देशन में छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय से पूर्ण किया है। इसमें एसी, माइक्रोवेव, अवन, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, टीवी जैसे चुनिंदा घरेलू उत्पादों को शामिल किया गया था।नेहा के शोध के मुताबिक कूपन, प्राइज पैक, रिबेट, प्रीमियम, प्वाइंट ऑफ़ परचेज आदि स्कीमों में फ्रीक्वेंसी प्रोग्राम रिडम्पशन सर्वाधिक प्रभावित करने वाला कारक रहा। इसके अंतर्गत उपभोक्ता के एक उत्पाद खरीदने के बाद उसी जगह से कुछ दिनों बाद दूसरा प्रोडक्ट लेने पर विशेष छूट का लाभ प्राप्त होने का प्रस्ताव ग्राहक को उत्पाद खरीदने के लिए अधिक प्रेरित करता है। रिटेलर्स अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए इस शोध से लाभ उठा सकते हैं।
रिसर्च स्कालर नेहा की उपलब्धि पर समूह के चेयरमैन संतोष रूंगटा ने खुशी जाहिर की। डायरेक्टर एफएंडए सोनल रूंगटा ने शोध में फैकल्टी की बढ़ती रुचि पर संतोष जताया। निदेशक डॉ. सौरभ रूंगटा ने शोध को उपयोगी एवं अनुकरणीय बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *