इंदु आईटी स्कूल के विद्यार्थियों ने मनाई ‘शेप पार्टी’, खेल खेल में सीखी आकृतियां
भिलाई। इंदु आईटी स्कूल के प्री-प्राइमरी विंग के बच्चों ने ‘शेप पार्टी’ मनाई। शेप पार्टी में उन्होंने तरह-तरह के शेप्स (आकृतियों) के बारे में जाना। बच्चे अपनी टिफिन में भी खाना अलग-अलग शेप में ही लेकर आए थे। उन्होंने क्लासरूम ऑब्जेक्ट्स की मदद से विभिन शेप्स की जानकारी ली। साथ ही साथ जो राइम्स थी वो भी शेप्स के ऊपर थी। आखिर में बच्चों ने वर्कशीट्स व प्रॉजेक्ट्स भी बनाए।
इस अवसर पर शाला के डायरेक्टर एस.एम.उमक, डाएरेक्टर श्रीमती मीनल उमक, प्राचार्य आलोक श्रीवास्तव, इंचार्ज श्रीमती शिंपी भट्टी एवं अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित थे।












