इलेक्ट्रिकल पावर इंजीनियरिंग में नवोन्मेष पर आरसीईटी के प्रो. भारती को अंतरराष्ट्रीय अवार्ड

Prof Bharti awarded Best Research Paper Award in International Seminar of Power Engineeringभिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा संचालित रूंगटा कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आरसीईटी) के प्रो. सत्यधर्म भारती को भुवनेश्वर में इलेक्ट्रिकल पावर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नवोन्मेष पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस में श्रेष्ठ पेपर प्रजेन्टेशन का अवार्ड दिया गया। इनोवेशन एन इलेक्ट्रिकल पावर इंजीनियरिंग, कम्युनिकेशन एंड कम्प्यूटिंग टेक्नोलॉजी पर आयोजित इस कान्फ्रेंस में प्रो. भास्कर पटनायक को भी वोल्टेज सैग पर उनके शोध के लिए सराहा गया।13- 14 दिसंबर को भुवनेश्वर के ‘शिक्षा ओ अनुसंधान’ डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आईटीईआर में आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में प्रो एस भारती को सर्वोत्कृष्ट पेपर प्रजेंटेशन का अवार्ड प्राप्त हुआ। उन्हें यह अवार्ड आरसीईटी के डीन आरएंडडी प्रो एस पी दुबे के साथ लिखे पेपर ‘मॉडलिंग सिमुलेशन एंड वैलिडेशन आफ 1200 केवी अल्ट्रा हाई वोल्टेज ऑटोट्रांसफार्मर’ के लिए दिया गया।
इसी कान्फ्रेंस में विद्युत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. भास्कर पटनायक के पेपर ‘डिटेक्शन एंड क्लासिफिकेशन ऑफ वोल्टेज सैग कॉजेज बेस्ड एस-ट्रांसफॉर्म एंड एक्सट्रीम लर्निंग मशीन’ को भी सराहना मिली।
इन दोनों पेपर को शोध जगत के प्रतिष्ठित प्रकाशन स्प्रिंजर के बुक चैप्टर के रूप में प्रकाशित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कान्फ्रेंस में देश- विदेश से प्राप्त 150 पेपर्स में से करीब 60 पेपरों को प्रजेंटेशन हेतु चुना गया था।
समूह के चेयरमैन संतोष रुंगटा ने प्रो. दुबे, प्रो. भारती एवं प्रो. पटनायक को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया। डायरेक्टर एफएंडए सोनल रूंगटा ने शोध अनुसंधान के क्षेत्र में फैकल्टी की बढ़ती रुचि पर संतोष जताया। डॉ. सौरभ रूंगटा ने विद्युत विभाग के शोध कार्यों को उपयोगी एवं अनुकरणीय बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *