क्रिकेट में स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी ने दी टीम भास्कर को मात

भिलाई। सेक्टर-1 के भिलाई इस्पात संयंत्र क्रिकेट ग्राउण्ड में आज सुबह खेले गए एक प्रदर्शन मैच में स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल की टीम ने दैनिक भास्कर की टीम को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में पराजित कर दिया। यह एक मैत्रीपूर्ण मैच था। कप्तान डॉ संजय गोयल की इस टीम ने इससे पहले राजधानी रायपुर में खेली जाने वाली अन्तर चिकित्सालय ट्राफी पर भी एकाधिक बार कब्जा किया है। मैच जीतने पर स्पर्श को विजेता की ट्राफी प्रदान की गई।भिलाई। सेक्टर-1 के भिलाई इस्पात संयंत्र क्रिकेट ग्राउण्ड में आज सुबह खेले गए एक प्रदर्शन मैच में स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल की टीम ने दैनिक भास्कर की टीम को एकतरफा मुकाबले में पराजित कर दिया। यह एक मैत्रीपूर्ण मैच था। डॉ संजय गोयल ने 60 रन बनाये और 4 विकेट भी लिए। उन्हें मन ऑफ़ थे मैच का ख़िताब दिया गया।  कप्तान डॉ संजय गोयल की इस टीम ने इससे पहले राजधानी रायपुर में खेली जाने वाली अन्तर चिकित्सालय ट्राफी पर भी एकाधिक बार कब्जा किया है। मैच जीतने पर स्पर्श को विजेता की ट्राफी प्रदान की गई।Sparsh Multispecialty Hospital Cricket Teamस्पर्श की टीम में डॉ संजय गोयल, डॉ विनोद सिंह, सिद्धांत गोयल, रविन्द्र, जोगा राव, अंकित, विक्की, नागेश, डॉ उदय तिवारी, डॉ गौतम, राहुल, दिलीप, विनय, अरशद एवं रमेश शामिल थे। अतिथि के रूप में स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल के प्रबंध संचालक डॉ दीपक वर्मा, मेडिकल डायरेक्टर डॉ एपी सावंत एवं सीए प्रदीप पाल उपस्थित थे। डॉ राहुल सिंह सहित स्पर्श हॉस्पिटल के अनेक चिकित्सक एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इस दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *