पाटणकर कन्या महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब को सर्वश्रेष्ठ क्लब का पुरस्कार

दुर्ग। शासकीय डॉ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब को एड्स जागरूकता एवं नियंत्रण अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए आज नई दिल्ली में पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा एड्स दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। महाविद्यालय की रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ रेशमा लाकेश ने समारोह में पुरस्कार प्राप्त किया। दुर्ग। शासकीय डॉ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब को एड्स जागरूकता एवं नियंत्रण अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए आज नई दिल्ली में पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा एड्स दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। महाविद्यालय की रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ रेशमा लाकेश ने समारोह में पुरस्कार प्राप्त किया। महाप्रबंधक राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन एवं केन्द्रीय विशेष सचिव संजीव कुमार ने डॉ रेशमा लाकेश को यह सम्मान प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय के रेडरिबन क्लब एवं यूथ रेडक्रास इकाई निरंतर स्वास्थ्य जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करती है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील चन्द्र तिवारी एवं प्राध्यापकों ने डॉ रेशमा को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *