वाणिज्य विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला ‘एकाउटिंग पैकेज एण्ड जॉब अपॉरचुनिटीज एबलेबल इन एकाउटिंग इन्डस्ट्रीज’ का आयोजन बी.कॉम अंतिम एवं एम.कॉम के विद्याथिर्यों के लिए किया गया। महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि हमारा विद्यालय न केवल शिक्षा प्रदान करता है वरन अपने विद्याथिर्यों को रोजगार प्रदान कराने में भी सहायक रहता है। इस प्रकार की कार्यशालाएं इसी उद्देश्य की पूर्ति करती है।
अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों की सोच को जल्द से जल्द आत्मनिर्भर बनने के दिशा में मोड़ते है ताकि वे बेरोगारी की समस्या से बच जायें।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सीएन श्रीनिवास (निदेशक आईसीए) ने कहा कि वाणिज्य के विद्याथिर्यों के लिए नौकरी प्राप्ति की सबसे ज्याद सम्भावनाएं है बस उन्हें स्वरूचि के अनुसार सही दिशा में प्रयास करना होगा। कार्पोरेट सेक्टर के आवश्यकताओं तथा उनकी योग्यताओं के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अनिता पाण्डेय ने किया इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुबोध कुमार द्विवेदी, डॉ. केके श्रीवास्तव, डॉ एसके श्रीवास्तव कनिष्ठ प्राध्यापिकाएं मंजुला राजपुत, चेष्ठा रस्तोगी, अंकिता तिवारी तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थें।