शंकराचार्य कालेज ने बनारस में किया एमओयू, प्राचार्य ने बीएचयू में रखी अपनी बात

SSMV signs MoU with College of Banarasभिलाई। श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई की निदेशक सह प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह ने बनारस के राजघाट स्थित वसंत महिला महाविद्यालय के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके साथ ही डॉ रक्षा सिंह ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के द कोर्ट में उच्च एवं स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि पर अपनी बात रखी। डॉ रक्षा सिंह ने बताया कि वसंत महिला महाविद्यालय एवं श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं प्राध्यापक अब एक दूसरे के यहां आ-जा सकेंगे तथा शैक्षणिक कार्यक्रमों में भागीदारी दे सकेंगे। वे एक दूसरे की प्रयोगशालाओं का भी उपयोग शोध के लिये कर सकेंगे। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। BHU-The-Court-Raksha-Singh बीएचयू की ‘द कोर्ट’ की सदस्य डॉ रक्षा सिंह ने कोर्ट की बैठक में भागीदारी दी। ‘द कोर्ट’ की 63वीं बैठक की अध्यक्षता जस्टिस (अवकाश प्राप्त) गिरधर मालवीय ने की। कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा। बैठक में उपस्थित शिक्षाविदों ने शिक्षा की गुणवत्ता पर मैराथन चर्चाएं की। इन चर्चाओं का लाभ नवगठित राज्य छत्तीसगढ़ में स्कूली तथा महाविद्यालयीन शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए लिया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *