शंकराचार्य महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता पर खेला नुक्कड़ नाटक

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटो के द्वारा 37 सीजी बटालियन के द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गोद ग्राम खपरी में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। स्वच्छता पखवाड़ा 1 से 15 दिसम्बर तक चलाया जाना है। इसके अंतर्गत 4 दिसम्बर को गोद ग्राम खपरी में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुती दी गई। जिसमें पॉलीथीन का उपयोग नही करने तथा पॉलीथीन से होने वाले नुकसान के बारे में गांव वालों को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक में एनसीसी के 68 कैडेट शामिल थें।भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटो के द्वारा 37 सीजी बटालियन के द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गोद ग्राम खपरी में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। स्वच्छता पखवाड़ा 1 से 15 दिसम्बर तक चलाया जाना है। इसके अंतर्गत 4 दिसम्बर को गोद ग्राम खपरी में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुती दी गई। जिसमें पॉलीथीन का उपयोग नही करने तथा पॉलीथीन से होने वाले नुकसान के बारे में गांव वालों को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक में एनसीसी के 68 कैडेट शामिल थें। महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह ने कहा कि पॉलीथीन हमारे जीवन के लिए बहुत ही हानिकारक है क्योंकि इससे मानव जाति इसका उपयोग करके इसे फेक देते है इससे जानवरों को बहुत नुकसान पहुचता है वे मर भी जाते है। महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि पॉलीथीन का उपयोग बहुत ही हानिकारक हो गया है और एन.सी.सी. के कैडेटो को इसकी रोकथाम के लिए इनकी प्रस्तुती की सराहना की और इसी तरह कैडेटो को कार्य करने के लिए प्रेरित किया। स्वच्छता पखवाड़ा का कार्यक्रम ले. डॉ. के.जे. मण्डल एवं ले. उज्जवला भोंसले के नेतृत्व में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *