साइंस कालेज दुर्ग की एनएसएस इकाई ने बाल दिवस में सहभागिता दी

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने यूनिसेफ द्वारा आयोजित विश्व बाल दिवस पर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएन सिंह ने एनएसएस इकाई को इस सहभागिता के लिए शुभकामना देते हुए प्रेरित किया। रासेयो इकाई ने इस आयोजन में सुवा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने यूनिसेफ द्वारा आयोजित विश्व बाल दिवस पर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएन सिंह ने एनएसएस इकाई को इस सहभागिता के लिए शुभकामना देते हुए प्रेरित किया। रासेयो इकाई ने इस आयोजन में सुवा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आर.पी. अग्रवाल ने स्वयं सेवकों के नृत्य कौशल की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। बाल दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी.एस. सिंहदेव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, राज्य संपर्क अधिकारी समरेन्द्र सिंह, रविशंकर विश्वविद्यालय की कार्यक्रम समन्वयक सुश्री नीता वाजपेयी उपस्थित थे।
साइंस कालेज दुर्ग के छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीना मान एवं छात्र इकाई एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो जनेन्द्र कुमार दीवान ने बताया कि कालेज की ओर से जिन स्वयं सेवकों ने इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया उनमें दलनायिका विशु आडिल, शुभम साहू, प्रीति, भूमिका, कुलेश्वरी, आकांक्षा, मुक्ता, रीता, शिखा कुर्रे, हेमकुमारी प्रमुख थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *