सुन्दरलाल शर्मा विवि में प्रवेश लेने का एक और मौका जनवरी तक
भिलाई। पं. सुंदर लाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में एक और मौका देने के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है। विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रख दिसम्बर – जनवरी में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा अगले वर्ष दिसम्बर में ली जावेगी। विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र-दुर्ग के समन्वयक डॉ डीएन शर्मा ने बतलाया है कि बीए, बीएससी ,बीकॉम, बीलिब पाठ्यक्रमों के साथ-साथ एमए हिन्दी साहित्य, संस्कृत साहित्य, अंग्रजी साहित्य, समाजशास्त्र, राजनीति एवं शिक्षा, एम.काम, व एम.एस.सी (गणित), एमएसडब्ल्यू, के लिये प्रवेश का अवसर विश्वविद्यालय ने दिया है। इसके अलावा पीजीडीसीए, पीजी डिप्लोमा इन योग साइॅस, पीजी डिप्लोमा इन गाइडेन्स एण्ड काउन्सलिंग, पीजी डिप्लोमा इन ह्युमन रिसोर्स मेनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन मार्केटिंग मेनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एण्ड मास कम्युनिकेशन, पीजी डिप्लोमा इन हॉटल मेनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म मेनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन लेबर लॉ, पीजीडिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म एण्ड न्यूमीडिया, पीजी डिप्लोमा इन एडवडर्टाइजिंग एण्ड पब्लिक रिलेशन, छत्तीसगढ़ी भाषा एवं साहित्य में पीजी डिप्लोमा, डीसीए, व जीएसटी के पाठ्यक्रमों में अब तक प्रवेश से वंचित विद्यार्थी प्रवेश ले सकते है। दूरस्थ शिक्षा प्रणाली से संचालित इन पाठ्यक्रमों में विद्यार्थी अपने व्यवसाय/ नौकरी के साथ साथ अपने सुविधा के समय पर पढ़ाई कर डिग्री हासिल कर सकते है।
उल्लेखनीय है कि प्रवेश की समस्त प्रक्रिया तथा प्रवेश शुल्क का भुगतान आॅनलाइन ही किया जाना है। जिला व अनुभाग मुख्यालयों के शासकीय महाविद्यालयों सहित कुल 25 अध्ययन केन्द्रों में प्रवेशार्थी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय कार्यालय के फोन नं. 0788-4050047 से कार्यालयीन समय 10.30 से 5.30 बजे तक विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।