हार्टफुलनेस संस्था ने रिसाली में किया योग लंगर शिविर का आयोजन

भिलाई। हार्टफुलनेस संस्था द्वारा योग लंगर में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन दशहरा मैदान रिसाली में किया गया। श्रीनिवास देशमुख, पीके देशमुख, राम पटेरिया तथा ए. माधव द्वारा योग साधना का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें योग लंगर समिति के पुरूष एवं महिलाओं ने लाभ उठाया। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों, भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों एवं अवकाश प्राप्त लोगों ने अपनी भागीदारी दी।भिलाई। हार्टफुलनेस संस्था द्वारा योग लंगर में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन दशहरा मैदान रिसाली में किया गया। श्रीनिवास देशमुख, पीके देशमुख, राम पटेरिया तथा ए. माधव द्वारा योग साधना का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें योग लंगर समिति के पुरूष एवं महिलाओं ने लाभ उठाया। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों, भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों एवं अवकाश प्राप्त लोगों ने अपनी भागीदारी दी।पी. गिरजा, टी. पश्वर्मी, दलजीत कौर गिल, चन्द्रिका देवी, संधामिला मेश्राम, आफरोज बेगम, गीता सिंह, सजन बाई, बबीता विश्वकर्मा, परतिमा साहा, पी.एस. विरधी, सहदेव यादव, अशोक माहेश्वरी, विजय शंकर राय, मन्नुलाल रजक, गोकुल नागपुरे, हर्ष साहू, निर्मल सिंह रंधावा, डी. शाजी कुमार, ओ.पी. नेमा, एन. एल. मौर्य प्रीतम इत्यादि बड़ी संख्या में लोगों ने योग साधना शिविर का लाभ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *