हैण्डबॉल में सातवीं बार विजेता बनी गर्ल्स कालेज दुर्ग

Patankar Girls College Durg wins the Handball title for 7th consecutive yearदुर्ग। शासकीय डॉ. वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग ने महाविद्यालयीन सेक्टर स्तरीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता में लगातार सातवीं बार जीत हासिल की है। यह प्रतियोगिता मनसा महाविद्यालय कोहका द्वारा आयोजित की गई थी। फाईनल में शासकीय कन्या महाविद्यालय की भिड़त मनसा महाविद्यालय कोहका से हुई, कन्या महाविद्यालय 13-11 से विजेता रहा। शास. कन्या महाविद्यालय का पहला सेमीफाईनल मैच सेन्ट थामस महाविद्यालय भिलाई के मध्य खेला गया। शास. कन्या महाविद्यालय दुर्ग 27-01 से विजेता रहा। कन्या महाविद्यालय की टीम इस प्रकार थी- दुर्गा स्वामी (कप्तान), चित्रा, सोनिया साहू (गोलकिपर), सोनिया बंदे, रेवती, रेशमा सोनानी, मेघा देशमुख, नम्रता सिंह ठाकुर, पायल तिवारी, चन्द्रकला, ज्योति गुप्ता, पी. करूणा, नूतन साहू, टीम मैनेजर डॉ. ऋतु दुबे ने बताया कि कन्या महाविद्यालय की छ: खिलाड़ियों का चयन राज्य हेतु हुआ दुर्गा स्वामी, चित्रा, सोनिया साहू (गोलकिपर), सोनिया बंदे, रेवती, रेशमा सोनानी। उक्त टीम 14-15 को रायपुर के राज्य स्पर्धा खेलेगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी तथा डॉ. के.एल. राठी ने टीम को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *