अंतरमहाविद्यालय नेटबाल में शंकराचार्य महाविद्यालय ने जीता फायनल

Shri Shankaracharya Mahavidyalaya wins title in University Netballभिलाई। अंतरमहाविद्यालय नेटबाल टूर्नामेन्ट के फायनल में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय ने शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय को पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की निदेशक सह प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह एवं अतिरिक्त निदेशक डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। टूर्नामेन्ट का आयोजन हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अरुणा पल्टा के मुख्य आतिथ्य में मनसा महाविद्यालय परिसर में किया गया था।Shri Shankaracharya Mahavidyalaya Bhilai wins Title in Inter College Netballविशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. ललित वर्मा खेल संचालक हेमचंद यादव वि.वि. दुर्ग, डॉ. नरेशधर दिवान, सदस्य क्रीड़ा समिति सदस्य हेमचंद यादव वि.वि. दुर्ग उपस्थित थे। शुक्रवार को फाइनल मैच श्री शंकराचार्य महाविद्यालय एवं शास. दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के बीच खेला गया जिसमें श्री शंकराचार्य महाविद्यालय विजेता रही।
श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की टीम के कप्तान मनोज साहू के नेतृत्व में जैशल गोहिल, उज्जवल शिंदे, प्रकाश विश्वकर्मा, कुलशान सिंह भाटिया, रोशन सिंह, मो. शोएब, शिवा, आदित्य ने बहुमूल्य योगदान दिया। टीम कोच के तौर पर ठाकुर रंजीत सिंह मौजूद थे। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रचार्य डॉ. रक्षा सिंह एवं अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव तथा स्पोर्ट्स आफिसर डॉ. व्ही के. सिंह ने बधाई एवं शुभकामना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *