आरसीईटी में ऊर्जा स्रोतों पर शारजाह विवि के प्रो. बंसल का अतिथि व्याख्यान
गैरपारम्परिक ऊर्जा पर ब्राइट आइडिया प्रजेंटेशन 11 जनवरी को
भिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में प्रो. आरसी बंसल ने गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोत के अद्यतन परिदृश्य को समझाते हुए इनकी वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला। प्रो. बंसल ने कहा कि परंपरागत श्रोतों के खत्म होने पर परेशानियां बढ़ती चली जाएंगी। उन्होंने चेतावनी दी कि इससे पहले की पारम्परिक ऊर्जा स्रोत खत्म हो जाएं हमें संभलना होगा।
डीन-आरएंडडी डॉ. एसपी दुबे ने बताया कि डॉ. बंसल यूनिवर्सिटी ऑफ़ शारजाह (यूएई), यूनिवर्सिटी ऑफ़ प्रीटोरिया (साउथ अफ्रीका), यूनिवर्सिटी ऑफ़ क्वींसलैंड (फिजी), बिट्स पिलानी, ऑफ़ इंडिया रेडियो आदि में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनके द्वारा लिखी 5 किताबें, 12 बुक चैप्टर, 170 जर्नल पेपर, 110 कान्फ्रेंस पेपर सहित लगभग 300 पब्लिकेशन को 6000 से अधिक बार उद्धृत किया गया है।
विद्युत ऊर्जा के उत्पादन के साथ पर्यावरण के समन्वय से जुड़े इस अतिथि व्याख्यान का इलेक्ट्रिकल (ईई), इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स (ईईई) एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन (ईटी एंड टी) के छात्र-छात्राओं ने लाभ उठाया। कार्यक्रम के पहले संस्था प्राचार्य डॉ. मोहन अवस्थी ने पुष्पगुच्छ से डॉ. बंसल का स्वागत किया।
अंत में प्राचार्य डॉ. अवस्थी ने अतिथि वक्ता डॉ. आरसी बंसल का प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया। अतिथि व्याख्यान के दौरान डॉ. मनीषा अग्रवाल, प्रो. एस भारती, प्रो. मनोज वर्गीस, प्रो. भास्कर पटनायक, प्रो. अल्बर्ट जॉन वर्गीस, प्रो. रेजो राय आदि मौजूद थे।
इसी के तहत प्रो. एस भारती ने बताया कि 11 जनवरी को रूंगटा कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी भिलाई क्रेडा के तत्वावधान में गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोतों के संदर्भ में ब्राइट आइडिया प्रजेंटेशन कांपीटिशन रखी गई है। इसमें विजेता प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को क्रमश: 5000, 3000 और 2000 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि संस्था में 100 किलोवाट की बिजली का उत्पादन सोलर पैनल संयंत्र से किया जा रहा है।