एनएमडीसी कप राष्ट्रीय हैंडबाल चैम्पियनशिप पर साई का कब्जा

SAI bags 42nd NMDC Cup National Handballभिलाई। एनएमडीसी कप 42वीं जूनियर बालक राष्ट्रीय हैंडबाल चैम्पियनशिप पर भारतीय खेल प्राधिकरण साई का कब्जा हो गया। उपविजेता का खिताब हरियाणा ने जीता। छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ एवं भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन हैंडबाल कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-4 में 08 से 12 जनवरी के बीच सफलतापूर्वक किया गया था। भारतीय ओलम्पिक संघ के महासचिव एवं भारतीय फेंसिंग महासंघ के अध्यक्ष राजीव मेहता के मुख्य आतिथ्य में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।Haryana emerges runnerup in NMDC National Handballकार्यक्रम की अध्यक्षता भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिशासी निदेशक बीपी सिंह ने किया। भारतीय हैंडबाल महासंघ के अध्यक्ष डॉ. एम. रामासुब्रमणि, आईपीएस विशिष्ट अतिथि थे। भारतीय हैंडबाल महासंघ के महासचिव एवं भारतीय ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष आनदेंश्वर पांडे, छतीसगढ़ प्रदेश बिलियर्ड्स एडं स्नूकर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, अर्जुन अवार्डी एवं ओलम्पियन राजेन्द्र प्रसाद, भारतीय हैंडबाल महासंघ एवं छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के उपाध्यक्ष जी. सुरेश पिल्लई, तेलंगाना हैंडबाल संघ के महासचिव जगनमोहन रेड्डी, उत्तराखंड ओलम्पिक संघ के महासचिव डीके सिंह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। अन्य अतिथियों में बस्तर जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष इंजीनियर एन.आर. परासर, जांजगीर-चांपा जिला ओलम्पिक संघ के सचिव जितेन्द्र तिवारी, छ.ग. कराते संघ के सचिव अमलेन्दु तालुकदार, छत्तीसगढ़ बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष आर. राजेन्द्रन एवं सचिव शिव प्रसाद कापसे, छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के सहसचिव अब्दुल रहीम, उमेश सिंह, चमन लाल साहू, दलजीत सिंह ठिंड सहित विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारीगण, भारतीय हैंडबाल महासंघ के पदाधिकारीगण, छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच भारतीय खेल प्राधिकारी (साई) एवं हरियाणा के मध्य खेला गया। संघर्षपूर्ण मुकाबले में साई ने हरियाणा को 31-28 गोलों से पराजित कर चैम्पियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा किया। मध्यांतर तक साई की टीम 17-15 गोलों से आगे थी। फाइनल के मध्यांतर होने पर चैम्पियनशिप की सेमीफाइनलिस्ट टीम दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश को संयुक्त रूप से तीसरे स्थान की ट्रॉफी प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *