डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 2 ने मनाया खेल दिवस, खुशी और चिराग बने चैम्प

Sports Day at DAV Ispat Public Schoolभिलाई। डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 2 में खेल दिवस का आयोजन किया गया। एलएमसी चेयरमैन बीके डे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। छात्रों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि श्री डे, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती प्रियंका शुक्ला तथा शिक्षक प्रभारी योगिता शर्मा ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि ने खेल दिवस के उद्घाटन की घोषणा करते हुए रंग-बिरंगे गुब्बारों को आकाश में उड़ाकर औपचारिक रूप से इसे प्रारंभ किया।DAV-Ispat-Sports Sports Day at DAV Ispat Public Schoolविद्यालय के चारों सदन विरजानंद (ब्लू हाउस), हंसराज (ग्रीन हाउस), दयानंद ( रेड हाउस) तथा श्रद्धानंद (येलो हाउस) ने मार्चपास्ट किया। विद्यालय की हेड गर्ल कीर्ति बाला द्वारा सभी प्रतियोगियों को खेल दिवस पर खेलों के प्रति पूरी निष्ठा तथा स्वस्थ प्रतियोगी भावना बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।
विद्यालय की शिक्षक प्रभारी श्रीमती योगिता शर्मा ने खेलकूद के क्षेत्र में विद्यालय के खिलाड़ियों द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों का संक्षिप्त वार्षिक विवरण प्रस्तुत किया तथा आगामी प्रतियोगिताओं के लिए उन्हें शुभाशीष दिया। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों द्वारा मशाल प्रज्वलित की गई।
खेल दिवस पर वॉलीबॉल, क्रिकेट तथा अन्य प्रतियोगिताओं के फाइनल खेला गया। इसके अलावा ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इसमें कार रेस, हूला हूप रेस, सैक रेस, थ्री लेग रेस, 100 मीटर, 200 मीटर की छात्र तथा छात्राओं की रेस, छात्र-छात्राओं के सम्मिलित रिले रेस का भी आयोजन किया गया। मुख्य आकर्षण था बच्चों द्वारा योगासनों का प्रदर्शन। इसमें योगासनों के साथ-साथ आसनों पर आधारित रोमांचक संरचनाओं ने दर्शकों ने खूब सराहा।
मुख्य अतिथि ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि वे किसी विद्यालय के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उत्साह एवं प्रसन्नता का अनुभव करते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है। इसलिए शिक्षा में शारीरिक गतिविधियों का होना, अत्यधिक आवश्यक है और खेलों में भाग लेना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, जीतना और हारना बहुत सामान्य बातें हैं। उन्होंने कहा, कि राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों पर उन्हें गर्व का अनुभव होता है। उन्होंने खेल प्रशिक्षक राजेश सिंह को इसके लिए बधाई भी दी।
पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि तथा विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस, शिक्षक प्रभारी तथा वरिष्ठ शिक्षकों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दूसरे भाग में विशेष अतिथि एम. कोरमा राव तथा शिवप्रसाद ने पुरस्कार प्रदान किए।
खेल दिवस पर सर्वाधिक पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों में खुशी मरकाम (छात्रा) विरजानंद सदन में तथा चिराग नेताम श्रद्धानंद सदन (छात्र) चैंपियन घोषित किए गए। इसके साथ दूसरे ग्रुप में खुशी सिंह (श्रद्धानंद सदन)तथा पारितोष (दयानंद सदन) को व्यक्तिगत चैंपियन घोषित किया गया। इसके अलावा श्रद्धानंद अर्थात (यलो हाउस) सदन ने सभी प्रतियोगिताओं में दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा चैंपियनशिप एक बार फिर विरजानंद सदन अर्थात ब्लू हाउस को मिली। विशेष अतिथियों श्री श्रीनिवास राव तथा श्री शिव प्रसाद ने मशाल को बुझा कर औपचारिक रूप से खेल दिवस के समापन की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *