डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

Republic Day in DAV Ispat Public Schoolभिलाई। सेक्टर-2 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के दिन पूरा स्कूल देशभक्ति से सराबोर था। विद्यालय की प्रधान पाठक प्रियंका शुक्ला ने ध्वजारोहण किया। छात्रों, अध्यापकों व कर्मचारियों ने देश की आन-बान-शान की रक्षा करने का संकल्प लिया। छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बैंड बाजे की धुन पर परेड निकाली गई।प्रधान पाठक प्रियंका शुक्ला ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हम गणतंत्र दिवस से यह प्रेरणा लेते हैं कि आपसी भेदभाव को मिटाकर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में योगदान देंगे। इस मौके पर शैक्षणिक उपलब्धि हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। शांति पाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *