देवसंस्कृति महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वज वन्दन

Dev Sanskriti Vidyalayaखपरी (दुर्ग)। देवसंस्कृति महाविद्यालय एवं देवसंस्कृति विद्यालय में 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की डायरेक्टर ज्योति शर्मा एवं प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच ने ध्वजारोहण कर ध्वज वन्दन किया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ही महाविद्यालयीन विद्यार्थियों ने भी देशभक्ति के गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए। महाविद्यालय की डायरेक्टर ज्योति शर्मा ने इस अवसर पर सभी उपस्थितजनों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कार्य के प्रति निष्ठा रखने एवं उसमें गौरव का अनुभव करने की सलाह दी। Devsanskriti Mahavidyalayaप्राचार्य डॉ गुरुपंच ने संविधान के निर्माण, तथा नए भारत के निर्माण में उसकी भूमिका का वर्णन किया।
इस अवसर पर देवसंस्कृति विद्यालय की सरिता झा, ममता दुबे, सुमन शिवारे, सुजाता साहू, मीनाक्षी निर्मलकर, काजल साव, रेनु शर्मा, ज्योति यादव, चित्ररेखा रघुवंशी, प्रीति पांडेय, पायल साहू, गणेश साहू, योगेश साहू एवं महाविद्यालय परिवार से बबली रीना साहू, ज्योति पुरोहित, रीना मानिकपुरी, प्रीति पांडे, वर्षा शर्मा, गणेश साहू, योगेश साहू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *