देवसंस्कृति विश्वविद्यालय का वार्षिक स्नेह सम्मेलन सांकरा में 27 को

Annual Function Dev Sanskriti Vishwavidyalaसांकरा। देव संस्कृति विश्वविद्यालय सांकरा में चार दिवसीय वार्षिक उत्सव का समापन 27 जनवरी को स्नेह सम्मेलन के साथ होगा। आयोजन के तहत खेलकूद, निबंध लेखन, रंगोली, पोस्टर, मेहंदी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय शासी निकाय के प्रमुख वासुदेव प्रसाद शर्मा की उपस्थिति में सभी कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। खेलों में प्रमुख रूप से खो-खो, दौड़, क्रिकेट, कब्बडी, कैरमबोर्ड, बैडमिंटन आदि खेलों का संचालन किया गया। Dev-Sanskriti-Vishvavidyala Dev-Sanskriti-Vishwavidyala Annual Day at Dev Sanskriti Vishwavidyalayaखो-खो एवं कब्बड्डी में अल्फा टीम विजयी रही। क्रिकेट में भी अल्फा टीम ने कामयाबी के झंडे गाड़े। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वेणु वर्मा ने बनाया। दौड़ में लड़कों में प्रथम स्थान आनंद बंजारे, द्वितीय स्थान धनंजय गवेल एवं तृतीय स्थान पोखराज धु्रव का रहा। वही दौड़ प्रतियोगिता बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मनीषा जोशी, द्वितीय स्थान आराधना यादव एवं तृतीय स्थान योगिता साहू ने बनाया।
उक्त सभी कार्यक्रम में विश्वविद्यालय परिवार के कुलसचिव, उपकुलसचिव, शिक्षकगण एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा। सभी प्रतियोगियों को विश्वविद्यालय प्रसाशन ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
27 जनवरी को वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों के संचालन में विश्वविद्यालय के शासी निकाय के शिक्षकगण मनीष राजपूत, यशवंत साहू, देवनारायण साहू, दुर्गेश्वरी कैवर्त्य, ज्योति राजपूत एवं प्रांशु कुमार मौर्य का विशेष योगदान रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में समूह नृत्य- र्मिूर्त एवं समूह, बरसा एवं समूह, प्रियंका एवं समूह, आनन्द एवं समूह तथा एकल नृत्य में निकिता, आकाश, आनन्द, चाहत, सविता अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *