देव संस्कृति कॉलेज की पिन्टी का नाम यूनिवर्सिटी प्रावीण्य सूची में

five students of Dev Sanskriti Mahavidyalaya make it to the university merit listभिलाई। धमधा रोड खपरी स्थित देव संस्कृति कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन एण्ड टेक्नोलॉजी की छात्रा पिन्टी देवी ने हेमचंद विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में पांचवा स्थान हासिल कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा पिन्टी देवी प्रारंभ से ही मेधावी हैं और स्कूली तथा महाविद्यालयीन शिक्षा में अपनी प्रतिभा का परिचय देती रही हैं। इसी तरह बीएड तृतीय सेमेस्टर के छात्र खिलावन महिलांग ने प्रथम स्थान, चंद्रकला ने द्वितीय स्थान एवं राधा तथा हिलेश्वरीी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। विश्वविद्यालय प्रावीण्य सूची में नाम आने पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष वासुदेव शर्मा, डायरेक्टर ज्योति शर्मा, प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच एवं शिक्षा विभाग से बबली रीना साहू, ज्योति पुरोहित, रीना मानिकपुरी, कीर्ति लता सोनी, प्रीति पाण्डेय एवं सरिता झा ने कृति छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *