देव संस्कृति विद्यालय एवं महाविद्यालय में बसंत पंचमी एवं आनंद मेला का आयोजन

Basant Panchami at Dev Sanskriti Vidyalayaखपरी। देव संस्कृति विद्यालय एवं महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय के ग्रंथालय में सरस्वती स्तुति एवं माँ गायत्री भगवती वेद मत्रों के उच्चारण के साथ बसंत पंचमी सोल्लास मनाया गया। कार्यक्रम में पंडित राजेन्द्र शर्मा के आतिथ्य में समस्त स्टॉफ एवं छात्र- छात्राओं की उपस्थिति में बसंत आगमन का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मां सरस्वती का पूजन कर वरदान मांगा गया। संगीत एवं कला में रूचि रखने वाले उपासना करके विषेश पूजा कर पुश्पान्जति अपिर्त किये। Basant Panchami at Dev Sanskriti Mahavidyalayaयज्ञ हवन सम्पन्न किया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष वेदमाता गायत्री शिक्षण समिति वासुदेव प्रसाद शर्मा डायरेक्टर ज्योति शर्मा, प्राचार्य डॉ. कुबेर सिंह गुरूपंच एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आनंद मेला का आयोजन किया गया। इस आनंद मेला में स्कूली बच्चों द्वारा पालकों के सहयोग से फुड स्टॉल लगाये गए। फूड स्टॉल्स को अच्छा प्रतिसाद मिला और लोगों ने इसका खूब आनंद लिया। यह आनंद मेला बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए रखा गया था जिसकी पालकों ने खूब सराहना की।
उक्त कार्यक्रम में स्कूली एवं महाविद्यालय परिवार के सभी छात्र- छात्राओं एवं स्टॉफ की सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *