देव संस्कृति विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Dev Sanskriti School Sportsखपरी (दुर्ग)। देव संस्कृति विद्यालय में 25 जनवरी को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ पौधे लगाकर किया गया। विद्यालय की डायरेक्टर ज्योति शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं देव संस्कृति महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्री प्रायमरी एवं क्लास वन से क्लास फाइव तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों के अभिभावकों के लिए भी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।Dev-Sanskriti-School Dev-Sanskriti-Vidyalaya-San Dev-Sanskriti-School-Parent Sports Day at Dev Sanskriti Vidyalayaइस कार्यक्रम में सरिता झा, ममता दुबे, सुमन शिवारे, सुजाता साहू, मीनाक्षी निर्मलकर, काजल साव, रेनु शर्मा, ज्योति यादव, चित्ररेखा रघुवंशी, प्रीति पांडेय, पायल साहू, गणेश साहू, योगेश साहू का योगदान रहा। छात्र-छात्राओं के लिए मेंढक दौड़, बैलेंस रेस, रिले रेस, बोरा दौड़, गोली चम्मच, रस्सी दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पालकों के लिए कुर्सी दौड़, सुई धागा दौड़ एवं आलू दौड़ प्रतियोगिता रखी गई। सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रबंधन समिति एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *