देव संस्कृति विश्वविद्यालय सांकरा के परिणाम घोषित, शत आईटी में शत प्रतिशत रिजल्ट

DSVV declares result, 100 pc in ITभिलाई। देव संस्कृति विश्वविद्यालय के बीएससी आईटी का परीक्षा परिणाम 100 फीसद रहा है। बीएससी योग विज्ञान का परीक्षाफल 90.9 तथा बीकॉम कम्प्यूटर साइंस का परीक्षाफल 83.33 रहा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने प्रथम सेमेस्टर के परिणाम 18 जनवरी को जारी किया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। बीएससी आईटी में बरसा परगनिहा (82 प्रतिशत) प्रथम, मंजू साहू (80.44 प्रतिशत) द्वितीय, बरखा एवं वेणू वर्मा (77.33 प्रतिशत) तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह बीएससी योग विज्ञान में प्रियंका राजवाड़े (80.50) प्रथम, मीनाक्षी (80.16) द्वितीय, संघवी पाण्डे (77.16) तृतीय स्थान पर रहे। बी.कॉम (कम्प्यूटर साइंस) में मूर्ति साहू (73) प्रथम, निलेश वैष्णव (68.50) द्वितीय, धनंजय गवेल (66.75) तृतीय स्थान पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *