भिलाई महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान की छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

BMM students visit handloom expo at civic centre bhilaiभिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय की होम साइंस विभाग की एमएससी टेक्सटाईल क्लोदिंग की छात्राओं ने प्राध्यापकों के साथ सिविक सेंटर भिलाई में लगे खादी ग्रामोद्योग मेले में अभ्यागमन हेतु भ्रमण किया। मेले में दूर-दराज से आए बुनकरों ने बुनकरी से जुड़ी विभिन्न बातों की प्रायोगिक जानकारी छात्राओं को दी। इसमें सूत कातने से लेकर हैण्डलूम पर कपड़ा तैयार करने की जानकारी, प्राकृतिक रंगों को तैयार करने और रंगाई के अलग-अलग तरीकों की जानकारी शामिल थी।मेले में तिल्दा – छत्तीसगढ़ से आये कारीगरों ने छात्राओं को कताई और बुनाई का प्रदर्शन दिखाया। उन्हें कताई और बुनाई का कार्य प्रायोगिक रूप से सिखाया और दूसरे अन्य बुनाई की जानकारीया दी। मेले में मध्यप्रदेश से आये कारीगरों ने प्राकृतिक रंगो से रंगाये गये बाटीक ,बंधेज ,इक्कत और ब्लाँक प्रीटींग की विधिया एवं बारिकियाँ बताई। रायगढ़ से आये कारीगरों ने मशीन एवं हाथ की बुनाई में अंतर की जानकारी भी दी।
छात्रों के गाइडंस के लिए छात्राओं के साथ डाँ० सुनीता राव एवं डॉ सरिता जोशी भी भ्रमण में शामिल रही। प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने बताया कि छात्रों की भ्रमण द्वारा उन्हें विषय की व्यवहारिक जानकारी मिलती हैं और टेक्सटाईल से जुड़े उपकरणों और उनकी कार्यप्रणाली की बेहतर समझ हो जाती हैं। इसी उद्वेश्य से छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के लिए और महाविद्यालय प्रोत्साहित करता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *