भिलाई महिला महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

Republic Day celebrated at Bhilai Mahila Mahavidyalayaभिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गई। राष्ट्रपर्व पर सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन ने महाविद्यालय प्रागंण में ध्वजारोपण कर सभी को 71वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है जो दो साल ग्यारह महीने और अठारह दिन में तैयार हुआ था। यह संविधान ही है जो भारत के सभी जाति धर्म और वर्ग के लोगों को एक दूसरे से जोड़े रखता है। Bhilai Mahila Mahavidyalaya Bhilai-Mahila-Mahavidyalayaप्राचार्य डॉ संध्या ने कहा कि हमारे देश की सांस्कृतिक विविधता, एकता, अखण्डता और हमारी सैन्य ताकत अतुलनीय है। हम सभी एक जुट होकर प्रयास करके ही श्रेष्ठ और विकसित भारत का निर्माण कर सकते हैं।
भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव सुरेन्द्र गुप्ता ने भी इस अवसर पर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। बीएड की छात्राओं सत्यम भारद्वाज, रिया, खोमेश्व़ेरी, निहारिका, अदिति व प्राध्यापकवृंद नीतू साहू, डॉ मोहना पंडित, हेमलता सिदार, भावना, नाजनीन व सुनिशा ने देशभक्ति पर समूह गीत प्रस्तुत किया। ज्योति चौबे, नीतू साहू व डॉ अनुपमा श्रीवास्तव ने एकल गीत तथा छात्रा संयुक्त़ा पाढ़ी ने कविता पाठ प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन बीएड की एचओडी डॉ मोहना सुशांत पंडित व आभार प्रदर्शन डॉ सुनीताजी राव ने इनचार्ज यूनियन छात्राओं को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ अनीता नरूला, डॉ निशा शुक्ला, डॉ मधुलिका श्रीवास्तव, डॉ आशा रानी दास, डॉ भारती वर्मा, डॉ प्रतीक्षा पांडे, डॉ रंजना साहू, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजश्री, डॉ अनुपमा एवं शैक्षणिक तथा अशैक्षणिक स्टॉफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *