महिला महाविद्यालय की फिजिकल सोसायटी ने किया लेक्चर सिरीज का आयोजन
भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय के फिजिकल सोसायटी स्पेक्ट्रम ने 13 से 18 जनवरी तक लेक्चर सिरीज का आयोजन किया है। इसके प्रथम दिन महाविद्यालय की पूर्व छात्रा तथा सम्प्रति केडी पब्लिक स्कूल की व्याख्याता खुशबू शर्मा ने व्याख्यान दिया। उनका व्याख्यान स्टैटिस्टिकल मेकानिक्स पर था। इस व्याख्यानमाला का आयोजन महाविद्यालय की आईक्यूएसी के तत्वावधान में किया गया।
व्याख्यानमाला का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन तथा उप प्राचार्य डॉ अनिता नरूला ने किया। व्याख्यानमाला का समन्वयन विभागाध्यक्ष पीसी क्लॉडियस कर रही हैं। प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन के निर्देशन में इस व्याख्यानमाला का आयोजन महाविद्यालय के सभी विभागों द्वारा किया जा रहा है। इस व्याख्यान में फिजिकल सोसायटी की प्रभारी नन्दिता खन्ना सहित सभी सहा. प्राध्यापक एवं प्राध्यापकण तथा पीजी की छात्राएं उपस्थित थीं।