महिला महाविद्यालय में सप्ताहव्यापी एलुम्नाई लेक्चर सिरीज का आयोजन

Alumni lectures in BMM भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय के केमिकल सोसायटी ने आईक्यूएसी के तत्वावधान में सप्ताह व्यापी अलुम्नाई लेक्चर सिरीज का आयोजन किया है। इसके प्रथम दिवस पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के बोर्ड ऑफ़ स्टडीज के सदस्य डॉ तौशिकी यादव ने क्वांटम ऑपरेटर्स एवं ऐप्रोक्सिमेशन मेथड्स पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस व्याख्यानमाला का आयोजन प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन, उप प्राचार्य डॉ अनिता नरूला के मार्गदर्शन तथा विभागाध्यक्ष डॉ मधुलिका श्रीवास्तव की देखरेख में किया जा रहा है। Alumni Lectures in BMMव्याख्यानमाला में स्नातकोत्तर के सभी विद्यार्थियों के साथ ही सहा. प्राध्यापक एवं प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समन्वयन केमिकल सोसायटी की प्रभारी डॉ बर्ना पाल मजुमदार ने किया। पास पड़ौस में रहने वाले महाविद्यालय के छह अन्य एलुमनाई आने वाले दिनों में व्याख्यानमाला को संबोधित करेंगे। व्याख्यानमाला 13 से 18 जनवरी तक संचालित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *